श्री नवसारी माछी समाज ने आयोजित किया द्वितीय स्नेहमिलन और पुरुस्कार वितरण समारोह
श्री नवसारी माछी समाज ने आयोजित किया द्वितीय स्नेहमिलन और पुरुस्कार वितरण समारोह. मुख्य अतिथि गुजरात राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल और अतिथि विशेष संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सिंपल कटेला ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की बढाई