प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुआ सीएए पर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रदेश भाजपा की और से CAA / नागरिकता संसोधन कानून 2019 पर प्रदेश, जिला, मंडल, बूथ के कार्यकर्ताओं तथा म्युनिसिपल कौंसिलर , जिला पंचायत तथा पंचायत सदस्य को विस्तृत में जानकारी दी।
इस विषय पर संसद श्री लालुभाई पटेल ने प्रकाश डाला । श्री रगुनाथ कुलकर्णी , प्रदेश के प्रभारी ने बहुत ही संक्षेप में इस विषय पर कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने सभी को CAA के सपोर्ट में 88662 88662 पर कॉल करवा के इस कानून का समर्थन दर्ज करवाया तथा यह आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे जोड़े।
इस कार्यक्रम में श्री रघुनाथ कुलकरणी जी प्रदेश प्रभारी, श्री विवेक दाधकर जी प्रदेश संगठन महामंत्री , श्री वासुभाई पटेल प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सोनलबेन पटेल अध्यक्ष प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री दीपेश जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।