स्कॉट कैशा का सीएसआर के तहत एक और उम्दा कार्य - स्टेप उप फाउंडेशन को भेंट की टाटा विंगर एम्बुलेंस
ट कैशा CSR प्रोजेक्ट के तहत आज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कायरस दादाछन जी ने मानवता का एक उम्दा उदाहरण पेश किया । उन्होंने आज स्टेप अप फाउंडेशन को नई टाटा विंगर एम्बुलेंस भेट की जिससे के जरूरतमंद दर्दी को दमण से जब बाहर रिफर किया जाता है सूरत, बरोदा , अहमदाबाद या मुम्बई तो उनके लिए यह वरदान स्वरूप साबित होगा। आपने देखा होगा के दमण में 2500 से ज्यादा इंडस्ट्रीज़ कार्यरित है जबकि CSR एक्टिविटीज के अंतर्गत बहुत ही कम उद्योगपति लोगो की सेवा के लिए आगे आते है। स्कॉट कैसा ने सालो से स्टेप अप फाउंडेशन के जरिये दमण की सेवाओं को अबको लाभ CSR के तहत दिया है । यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपनो को सहकार करने हेतु दमण क्षेत्र में करीबन 7 कम्युनिटी सोचालय का निर्माण किया, पानी का RO प्लांट लगाया , 2012 में भी मारुति इको एम्बुलैंस स्टेप अप फाउंडेशन को भेट की थी। अब पुरानी एम्बुलेंस को सब वाहिनी के उपयोग लिया जाएगा।
आज पुनः स्कॉट कैसा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कायरस दादाछन जी ने स्टेप अप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल तथा उनकी टीम को अपनी कंपनी पर बुलाकर नई टाटा विंगर एम्बुलैंस भेट कर आश्चर्यचकित कर दिया। श्री विशाल टंडेल वः उनकी टीम ने इसके लिए स्कॉट कैसा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कायरस दादाछन जी एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। श्री टंडेल ने कहा के श्री कायरस दादाछन जी जैसे लोग बहुत भाग्य से मिलते है जो लोक सेवा ही प्रसभु सेवा मानते है , उन्होंने ने कहा के वे और उनकी टीम प्रभु से प्राथना करते है कि स्कॉट कैसा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कायरस दादाछन जी और कंपनी खूब प्रगति करे और इस उम्दा उदाहरण को अन्य उद्योगपति भी अनुकरण करे।
यह कार्यक्रम में स्कॉट कैसा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कायरस दादाछन जी , स्टेप अप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल जी , कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट श्री के पी मेनन जी, सलाहकार श्री संजीव तिवारी जी , DGM HR श्री हरि जी, AGM एकाउंट पूनम , स्टैप आप के वाईस प्रेसिडेंट श्री रुद्रेश टंडेल, महामंत्री श्री डॉ विजय पटेल, जॉइंट सेक्रेटरी श्री धर्मेश पावते , एग्जेक्युटिव मेंबर श्री खुसमान डिम्मर, एक्सिक्यूटिव मेम्बर श्री सुरेश ओढ मैजूद रहे।