स्टेप उप फाउंडेशन दमण ने एल्केम लैबोरेट्रीज के सहयोग से २० महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने CSR परिजेक्ट के तहत एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड दमण के संघ परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत महिला शशक्तिकरण के लिए 20.02.2020 के दिन 20 जरूरतमंद महिलाओं के लिए निशुल्क में टैलरिंग कोर्स सुरु किया था। यह कोर्स दमण दामिनी फाउंडेशन के वर्कशॉप पर पूर्ण किया गया। इस कोर्स की समाप्ति पर सभी ट्रेंड महिलाओं को मुफ्त में शिलाय मशीन भी देने का वादा किया गया था।
आज यह टैलरिंग कोर्स समाप्त होने पर सर्टिफिकेट तस्थ मशीन वितरण का कार्यक्रम दामिनी वुमेन्स के सहयोग से काटेला पार्टी प्लाट पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल ने परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को दोहराया ओर कहा के जैसे श्री मोदी जी कहते है के आपदा को अवसर में बदलना है तो इसी तर्ज पर हमारी महिलाओं ने लॉक डाउन का सदुपयोग कर कोर्स को कंप्लीट किया , 20 अलग अलग परिवारों की महिला इस ट्रेनिंग से आत्मनिर्भर बनी है और वे अपना तथा परिवार का गुजरन अब अच्छी तरह करपाईगी। श्री टंडेल ने एल्केम तथा अन्य औद्योगिक इकाई से गुहार लगाई है कि वे भी CSR के जरीए PM श्री मोदी जी के कौशल विकास योजना के तहकत लोगो को प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करे। एल्केम लैबोरेटरी लिमिटेड के HR के GM श्री दिवांशु राय जी ने खुसी व्यक्त की के एल्केम ने दमण की महिला के उत्थान के प्रयास किया वह आगे भी सहयोग देता रहेगा। श्री सिम्पलबेम कटेला चेयर पर्सन दामिनी फाउंडेशन ने एल्केम तथा स्टेप अप फाउंडेशन का दामिनी फाउंडेशन को ट्रेनिंग सेंटर पार्टनर बनाने के लिए धन्यवाद किया और बीयूटी पारलर, ड्राइविंग क्लास तथा अन्य प्रकार के प्रशिक्षण कर महिलाओं की मदद की मांग की। कार्यकम का संचालन श्री रुद्रेश टंडेल उपाध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन ने किया था।
आज के इस कार्यक्रम में एल्केम लैबोरेटरी लिमिटेड के HR के GM श्री दिवांशु राय जी, श्री तरुण जी , श्री मनोज जी तथा उनका महिला एडमिनिस्ट्रेटिव के एक्सिक्यूटिव , स्टेप अप के श्री विशाल टंडेल अध्यक्ष, श्री रुद्रेश टंडेल उपाध्यक्ष, श्री डॉ विजय पटेल महामंत्री, श्री सुरेश ओढ़ कोषाध्यक्ष, एडवोकेट श्रीमती भक्तिबेन उपाध्याय एक्सिक्यूटिव मेंबर तथा दामिनी वुमेन्स फाउंडेशन की श्रीमती सिम्पलबेन काटेला अध्यक्ष, श्रीमती हसुमतिबेन टंडेल उपाध्यक्ष, श्रीमती तृप्ति, श्रीमती सुमन पटेल, श्रीमती सुनीता रेड्डी और टेलरिंग प्रशिक्षक श्रीमती पूनम सिंह उपस्थित रही।