इस कार्यक्रम के जरिये छोटे बड़े सभी दुकानदार, व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता , सब्जी औऱ फल बेचनेवाला सभी के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म मुफ्त मुहैया करते हुए फ्री वेबसाइट मेकिंग एन्ड डिस्ट्रीब्यूशन का आज शुभारंभ किया। स्थानीय व्यापारी को अपना प्रोडक्ट वेबसाइट के जरिये लोगो तक पोहचने का यह माध्यम बनेगा। एक औऱ जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियों लोकल मार्किट पर हावी हो रही है वही यह वेबसाइट स्थानिक व्यपारी को डिजिटल मार्किट प्रदान करेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।
स्थानिक कोई भी व्यापारी मुफ्त में वेबसाइट बनाने के लिए स्टेप अप फाउंडेशन (0260 2255555, 2250999) अथवा अस्तित्व के कर्मचारियों का संपर्क कर सकते है ।
कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्री उमंग खंडेलवाल फाउंडर अस्त्तित्व , स्टेप अप के पदाधिकारी श्री रुद्रेश टंडेल, श्री अनिल टंडेल पूर्व अध्यक्ष दमण नगर पालिका, डॉ विजय पटेल, श्री धर्मेश पावते, श्री सुरेश ओढ , श्री धवल देसाई, श्री खुसमन ढीमर, श्री बंकिम केशव, श्रीमती भक्तिबेन उपाध्याय, दमण भाजपा सहेर मंडल अध्यक्ष श्री हिरेन जोशी, महामंत्री श्री बाबूसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे दमण जिल्ला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती रुक्ष्मणिबेन भानुशाली , अस्तित्व के कॉफॉउंडेर हर्ष मिस्ट्री, उर्वी पटेल, सबरीना शेख , पूजा मीणा और अन्य दमण के दुकानदार, व्यापारी उपस्थित रहे।