श्री विशाल टंडेल ने मोदी सर्कार के ७ साल पुरे होने पर अपने एनजीओ और पार्टी के साथ चलायी सेवा मुहिम
श्री विशाल टंडेल ने भाजपा एवं अपने एनजीओ स्टेप उप फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कचीगाम गौशाला में माता पूजन और गौमाता एवं गौवंश के लिए विशेष भोजन व्यवस्था, ज़रूरतमंदों को राशन किट, मास्क, ज़रूरत बच्चों को स्कूल किट, दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर तथा फ़ूड फॉर हंगर फ्रिज में भिक्षकों के लिए खाना उपलभ्ध कराया. मोदी सर्कार के ७ साल की तारीख ३० मई विशाल टंडेल जी के जन्मदिन की भी तारीख. सेवा ही संकल्प से विशाल टंडेल जी और उनकी टीम ने अपने जन्मदिन को भी साथ ही साथ बनाया खास।