आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्टेप उप फाउंडेशन दमण ने अपने साथियों के साथ श्री साई बाबा मंदिर के परिसर और साथ ही दिलीप नगर ग्राउंड में वृक्षारोपण किया. इस दौरान विभिन्न प्रकारके पौधों का रोपण किया गया. आज के इस अवसर पर श्री विशाल टंडेल जी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा की पेड़ लगाने, गंदगी और प्रदुषण न फ़ैलाने जैसे छोटे - छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं. स्वस्थ जीवन के लिए, पर्यावरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिस तरह कोरोना काल में ऑक्सीजन की भरी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। कोविड संक्रमण से उबरने और हमारे ऑर्गन सिस्टम को ट्रैक पर लाने के लिए ऑक्सीजन की आवयश्यकता होती है, ऐसे में ज़रूरी है की हम ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड पौधे लगाएं। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड पौधे का संरक्षण बहुत ही ज़रूरी है. इस महामारी काल में पौधा रोपण सबसे बड़ा हथियार बन सकता है। इसके साथ ही कूड़ा करके पकृति को किसी भी प्रकार से गन्दा नहीं करे।
आज के इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल अध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, स्टेप उप के पदाधिकारी श्री रुद्रेश टंडेल, डॉ. विजय पटेल, श्री धवल देसाई, श्री खुस्मन ढीमर, श्री बंकिम केशव, श्री हिरेन जोशी, एग्जीक्यूटिव मेमबर ऋषिका भार्गव, और उनके युवा ब्रिगेड में धनलक्ष्मी, ज्योति, सोनल, केतन, समयुक्त , उत्कर्ष, धर्मेष, यश, सुतीर्थ, ईशान, श्रेय, उपस्तिथ रहे.