राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में स्टेप उप फाउंडेशन दमण ने अपने साथियों के साथ दमण जिल्ला के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से मुलकात कर उन्हें सम्मानित किया
आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में स्टेप उप फाउंडेशन दमण ने अपने साथियों के साथ दमण जिल्ला के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से मुलकात कर उन्हें सम्मानित किया. ऐसे डॉक्टर्स जिन्होंने कोरोना महामारी के वक़्त अपना पूरा योगदान देते हुए हमारे परिवार की सुरक्षा की. श्री विशाल टंडेल जी और उनकी टीम ने सभी डॉक्टर्स का आभार वियक्त किया और उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और उनके साथ केक काट कर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया और उन्हें सम्मानित किया।
,श्री विशाल टंडेल जी ने सभी डॉक्टर्स का आभार वियक्त करते हुए उन्हें धेरों शुभकामनायें दी और बताया के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं।
हमारे देश ने वैश्विक महामारी कोविद-19 की पहली लहर में 748 डॉक्टर्स तथा दूसरी लहर में 776 डॉक्टर्स ने अपनी जान की आहुति सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए, हमें स्वस्थ करने के लिए दी है। यह शहादत देश हमेशा याद रखेगा और आज डॉक्टर्स डे के दिन नम आखो से हम स्टेप अप फाउंडेशन उन्हें आदर भाव से याद करते है श्रद्धासुमन करते है।
आज के इस कार्यक्रम में स्टेप उप फाउंडेशन की टीम ने सबसे पहले दमण जिल्ला के मारवाड़ सरकारी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट श्री डॉ. संजय वर्मा जी से मुलाकात की और उनको सम्मानित किया. इसके बाद श्री डॉ. तप्पन देसाई जी से मुलाकात की, इसी तरह श्री डॉ. परेश टंडेल जी, श्री डॉ. केयूर देसाई जी, श्री डॉ. राम दस जी, श्री डॉ. बृजल पटेल जी, श्री डॉ. बिजल कपाडिया जी, श्रीमती डॉ जयश्री कपाड़िया जी, श्री डॉ. मयूर मोदसिया जी, श्री डॉ. सौरभ मोदसिया जी और श्री डॉ. पंकज देसाई जी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
आज के इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल जी अध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, श्री रुद्रेश टंडेल - उपाध्यक्ष, डॉ. विजय पटेल - सचिव, स्टेप उप फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स श्री खुस्मन ढीमर, श्री बंकिम केशव, श्री अनिल टंडेल, कुमारी ऋषिका भार्गव और उनके युवा ब्रिगेड से कुमार केतन, सम्युक्त और धर्मेश उपस्तिथ रहे।