फिट इंडिया फ्रीडम रन २.० को दमण में स्टेप उप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल जी ने दिखाई हरी झंडी
आदरणीय केंद्रीय मंत्री - श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी -(युवा मामले और खेल मंत्रालय ) के मार्गदर्शन में फिट इंडिया मिशन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस - "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की संकल्पना की है। फिटनेस को प्रोत्साहित करने और सभी को तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाने में मदद करने के लिए 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक निरंतर "शारीरिक/वर्चुअल रन" की अवधारणा पर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इस दौड़ के पीछे की अवधारणा यह है कि "इसे कहीं भी, कभी भी चलाया जा सकता है!"।
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का उद्देश्य "जन भागीदारी से जन आंदोलन" है.
फिट इंडिया फ्रीडम रन का समापन गांधी जयंती, 2 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया प्लॉग रन के साथ होगा।
इसी सन्दर्भ में आज सुबह ०७:३० बजे राम सेतु रोड, लाइट हाउस, मोटी दमण पर श्री विशाल टंडेल जी - पूर्व अध्यक्ष - डी.एम. सी / अध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, ने हरी झंडी दिखा कर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री विशाल टंडेल जी - अध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, श्री रुद्रेश अरिबई -उपाध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, श्री भाविक हलपति, श्री अनुपम जी (डी.वाय.ओ - एन वाय के ), श्री आर. सी. अग्रवाल जी (एन एस एस), नुमा इंडिया यूथ क्लब मेम्बर्स, आदिवासी युवा संघ टीम, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक स्नेहा, शिवानी, हर्षिल ध्रूव उपस्तिथ थे.