प्रजालक्षी परिवर्तन के ५ वर्ष के उपलक्ष्य में स्टेप उप फाउंडेशन अध्यक्ष विशाल टंडेल ने कोरोना वॉरियर्स बहनों को किया सम्मानित
प्रदेश विकास गाथा 2021 । प्रजालक्षी परिवर्तन के 5 वर्ष के उपलक्ष्य आज स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने फ्रंट वारियर बहने जिन्होंने कोविद की दूसरी लहर दरम्यान सेवा संगठन के माध्य्म से क़ोरंटिन परिवार को भोजन उपलब्ध कराने में खूब मेहनत की थी उनका बहुमान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेट/ अर्पण कर अभिवादन किया।
श्री विशाल टंडेल अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन ने 5 वर्ष के प्रदेश के सर्वांगी विकास पर अपनी बात कही। मान्य प्रफुलभाई पटेल प्रशाशक दादरा नगर हवेली दमण दिव और लक्षद्वीप को जन्मदिन की सुभकामनाए भी दी। प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा, मैडिकल कॉलेज, इंजिनीरिंग कॉलेज, नरसिंग कॉलेज, सी फ्रंट डेवलोपमेन्ट, उद्यान, PMAY, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना का सफलतापूर्वक जन जन तक पोहचना , मोदी सरकार का न्यूनतम शाशन अधिकतम सरकार का सफल अमलीकरण , श्रमिक को स्पर्श योजना के अंतर्गत रहने की उत्तम सुविधा, नंदघर, अक्षय पात्र द्वारा उत्तम गुनवन्ता वाला माध्य्म भोजन , आंगनवाड़ी, मॉडल स्कूल तथा अन्य प्रजालक्षी कार्य पर चर्चा कर परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया। मान्य श्री प्रफुलभाई पटेल जी का धन्यवाद किया।
आज इस कार्यक्रम में स्टेप अप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल , उपाध्यक्ष श्री रुद्रेश टंडेल, कोषाध्यक्ष श्री धवल देसाई, मंत्री श्री डॉ विजय पटेल, एक्सिक्यूटिव मेम्बर श्री सुरेश ओढ, श्री बंकिम केशव श्री हिरन जोशी, श्री बाबुसिंह राजपुरोहित तथा फाउंडेशन के अन्य सदस्य, सेवा संगठन की बहने मौजूद रहे।