स्टेप उप फाउंडेशन दमण ने फीडिंग इंडिया और साथ एनजीओ के सहयोग से वंचित एवं पिछड़े बच्चों को बांटे पौष्टिक भोजन किट
2 नवंबर 2021 को “फीडिंग इंडिया” और “साथ एनजीओ” के सहयोग से, स्टेप उप फाउंडेशन दमण द्वारा वंचित और पिछड़े बच्चों एवं उनके परिवार को पौष्टिक भोजन किट वितरित की गई।
“फीडिंग इंडिया” दिल्ली का एक एनजीओ है और वह अहमदाबाद के “साथ एनजीओ मिलकर भारत को भुखमरे से मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने दमण में पिछड़े और वंचित बच्चों और उनके परिवारों को पौष्टिक भोजन किट वितरित करने का निर्णय लिया। दमण जिल्ले में शिशुगृह खोलने और चलाने में अहम भूमिका निभाने वाली बिंदिया जोशी जो की “साथ एनजीओ” के पर्यवेक्षक के रूप में काम करती हैं, “फीडिंग इंडिया” की इस भुखमरा मुक्त भारत परियोजना के लिए उन्होंने स्थानीय एनजीओ “स्टेप अप फाउंडेशन” से संपर्क किया और उनकी मदद से उन्होंने लगभग 250 खाद्य किट वितरित किए। स्टेप उप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल के मार्गदर्शन में उसकी टीम द्वारा और साथ एनजीओ की तरफ से बिंदिया जोषी और उनकी टीम ने मिलकर इस खाद्य किट वितरण के पुरे कार्क्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया.
इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल जी - अध्यक्ष स्टेप उप फाउंडेशन, श्रीमती बिंदिया जयेश जोशी जी - सुपरवाइजर साथ एन.जी.ओ, श्रीमती करिश्मा छगनलाल, विधि विशाल टंडेल, मेहनाज़ खान, रबीबा फ़ैलीला - कोऑर्डिनेटर, श्री ऋषिक चौहान और अन्य लोग उपस्थित रहे.