पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों के लिए जागरूकता सह परिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासक प्रफुल पटेल जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दमण में आयोजित हुआ मछुआरों के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्य्रकम। संयुक्त सचिव मत्स्य प्रांजल हज़ारिका, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय निदेशक शैलेन्द्र सिंह, दमण मत्स्य उद्दोग सहकारी सोसाइटी चैयरमेन गोपाल टंडेल एवं फिशरीज फेडरेशन के प्रमुख विशाल टंडेल ने कार्यक्रम का किया उद्धाटन।