आसाम बीजेपी के ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल ने पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
आसाम बीजेपी ओबीसी मोर्चा के
प्रभारी डॉ. विशाल टंडेल ने आज
असम के ओबीसी मोर्चा एवं आईटी
सेल के पदाधिकारियों के साथ-साथ
असम भाजपा के कार्यकर्ताओं के
साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के असम प्रदेश
के अध्यक्ष अश्विनी राय सरकार,
जिबेश राय प्रदेश सेक्रेटरी ओबीसी
मोर्चा, सोशल मीडिया के कन्वीनर
प्राणज्योति नाथ, बीजेपी ओबीसी
मोर्चा के मीडिया कन्वीनर दादू मोनी
बोरा तथा प्रदेश पदाधिकारी ओबीसी
मोर्चा के सदस्य जिला के पदाधिकारी
एवं सदस्य उपस्थित थे।