पोलियो अभियान को सफल बनाने में स्टेप अपफाउंडेशन ने दिया सहयोग
रविवार को दमण में पोलियो निर्मूलन अभियान के तहत पांच साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। दमण में स्वास्थ्य मंत्रालय के इस अभियान में दमण में पीडब्ल्यूडी ऑफिस, मोटी दमण पुलिस स्टेशन के बाहर पोलियो की खुराक पिलाने में स्टेप अप फाउंडेशन दमण भी स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़ा। विशाल टंडेल
द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर नेशनल पोलियो वेसिनेशन कैंपेन की शुरुआत की।
स्टेप अप फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल टंडेल, उपाध्यक्ष रुद्रेश टंडेल, महामंत्री डॉ विजय पटेल, पूर्व काउंसलर डीएमसी धर्मेश टंडेल, स्वास्थ्य कर्मचारी राजेशभाई हलपति और स्टेप अप फाउंडेशन के ऋतिक चौहान, पीनल हलपति, सलीम सुलतान, जितेंद्र हलपती और वालंटियर्स मौजूद रहे।