स्टेप अप फाउंडेशन ने किया आयुष्मान कार्ड पंजीकरण और रिन्यूअल के लिए कैंप का आयोजन
दादरा नगर हवेली एवं दमण दिव प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग एवं दमण की सामाजिक संस्था स्टेप उप फाउंडेशन के सहयोग से यशस्वी प्रधान मंत्री द्वरा लागु PMJAY के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड रिन्यूअल तथा नया कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप श्री साई बाबा मंदिर के पास लगाया गया था. जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष्मान कार्ड रिन्यूअल करवाया साथ ही नए कार्ड भी बनवाये और इस कैंप का लाभ उठाया।
इस मौके पर स्टेप उप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल, श्री रुद्रेश अरिबाई - उपाध्यक्ष, डॉ. विजय पटेल - सचिव, श्री खुशमन ढीमर - एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री मिशल प्रभाकर - एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री बंकिम क्वेशुआ - एग्जीक्यूटिव मेंबर, श्री फैय्याज क़ाज़ी और स्टेप उप फाउंडेशन की टीम मौजूद रही.