नानी दमण श्री साईं बाबा ट्रस्ट संचालित मंदिर का ३१ वां पाठोत्सव मनाया ठाया
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाप्रसाद वर्जित था। सुबह 7:00 बजे आरती के बाद ध्वजारोहण पूजन किया गया। शाम 7:00 बजे महा
आरती की गई। पूरे दिन भाविक भक्तजनों का दर्शन हेतु मंदिर में सैलाब उमडा रहा। सभी पर श्री साई बाबा का आशीर्वाद सदैव बना रहे ऐसी
प्रार्थना की गई। मंदिर में उपस्थित भक्त विशाल टंडेल, रूद्रेश टंडेल, अध्यक्ष श्री साईं बाबा ट्रस्ट दमण सात्वर देसाई सहित उपस्थित भक्तगण
ने साईं बाबा की आरती करके आने वाले समय में दमण के सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं भाईचारा की प्रार्थना की।