स्टेप अप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल जी ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया प्रशसक श्री प्रफुल पटेल जी का जन्मदिन
दादरा नगर हवेली तथा दमण दीउ एवं लक्षद्वीप के सम्मानीय यशस्वी प्रशसक माननीय श्री प्रफुलभाई पटेल जी का कल जन्मदिन है. कल रविवार का दिन होने के कारण सभी स्कूल बंद होती है इसीलिए स्टेप उप फाउंडेशन ने आज उनके जन्मदिन को बच्चों के बीच तिथि भोजन देकर मनाया. स्टेप उप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेलजी और उनकी टीम ने रिन्गंवाडा स्तिथ सरकारी प्रथिमिक स्कूल के करीबन ३५० बच्चों को तिथि भोजन करवाया, मिठाई बंटी और बचों के साथ केक काट कर माननीय श्री प्रफुलभाई पटेल जी का जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी आयु और अच्छी सेहत की प्राथना की. इसी क्रम में कल मोटी दमण PHC में सभी दर्दीओ को फल और बिस्कुट का कीट वितरण किया जायेगा। श्री विशाल टंडेल जी ने बताया के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के कार्यकाल को ६ साल हो चुके हैं, इन ६ सालों में हमारे प्रदेश में जो कार्य हुए है वोह काबिले तारीफ है. वोह हमारे प्रदेश के विकास पुरुष है, शिक्षा का शेत्र हो या स्वस्थ का, सभी नए नए विकास उन्ही के वक़्त में हुए हैं. तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है के हम उनके जन्मदिन पर सेवा के कार्य करें. इसीलिए हमारे NGO ने आज के दिन यह सेवा का कार्य किया. आज के इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल - अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन ,श्री रुद्रेश अरिबाई - उपाध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्री डॉ. विजय पटेल - सचिव स्टेप अप फाउंडेशन, श्री धर्मेश पवते - संयुक्त सचिव स्टेप अप फाउंडेशन, श्री धवल देसाई, श्रीमती भक्तिबेन उपाध्याय, श्री अनिल टंडेल, श्री हिरेन जोशी, श्री रोहित सिन्हा, श्री महेशभाई हल्पति – Head Master Primary School, स्कूल टीचर्स और अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।