दमण में आयोजित हुई श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ के ट्रस्टी मंडल की बैठक
दमण में आयोजित हुई श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ के ट्रस्टी मंडल की बैठक. श्री पश्चिम भारतमाछी समाज महासंघ के अध्यक्ष विशाल टंडेल ने महिला विंग एवं युवा विंग बनाने का रखा प्रस्तावः आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में समाज के लोगों को जागरुक करने का किया आह्वान.