श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ और खारवा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल जी से की शुभेच्छा मुलाकात
श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल, भरुच विधायक रमेश मिस्त्री, वेलजी मसानी, टी. पी. टंडेल, तुलसी गोहिल, ठाकोर पटेल, विजय बोरसी, दामोदरभाई, रोहित खारवा ने गुजरात के वित्त मंत्री और मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री से मुलाकात कर माछीमार समाज की ओर से किया अभिवादन भारत माछी समाज महासंघ तथा सौराष्ट्र के मांगरोल, पोरबंदर, वेरावल के खारवा समाज प्रतिनिधि मंडल ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल जी , वित्त मंत्री श्री कनू देसाई, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्री राघव पटेल एवं माछी समाज से भरुच के विधायक श्री रमेश मिस्त्री से गांधीनगर में शुभेच्छा मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सभी मंत्रियों को शुभकानाएं देने के साथ ही माछीमार समाज की समस्याओं से अवगत कराया। इस प्रतिनिधि मंडल में श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ अध्यक्ष विशाल टंडेल, भरुच विधायक रमेश मिस्त्री, वेलजी मसानी, महामंत्री टी. पी. टंडेल, तुलसी गोहिल- वेरावल, ठाकोर पटेल, विजय बोरसी, दामोदरभाई-पोरबंदर, रोहित खारवा खंभात एवं अन्य पटेल तथा सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल रहे। इसके पहले माछीमार प्रतिनिधि मंडल ने भरुच के विधायक रमेश मिस्त्री से गांधीनगर सर्किट हाउस में मुलाकातकर माछीमार समाज की ओर से उनका अभिवादन किया.