असम राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी विशाल टंडेल पहुंचे असम दौरे पर • असम राज्य के नोगावा जिले में गाँव - गाँव चलो, घर घर चलो कार्यक्रम में रहे उपस्थित
असम राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल पहुंचे असम दौरे पर • २ दिवसीय आसाम के दौरे पर राष्ट्रीय बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा लागू कार्यकर्म #गांव_गांव_चलो_घर_घर_चलो को नौगांव तथा होजाय जिल्ले के तुलसिमुख और बामंगाऊ के मंडल एवं वार्डो के घरों में दस्तक देकर पिछले ९ सालो से श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा जिनहित के कार्यों तथा योजनाओं के बारे में चर्चा की। आसाम प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना को भी जन जन तक पोहचाया। श्री विशाल टंडेल जी के साथ आसाम राज्य सहयोजक श्री कुलदीप बोरा, सह सयोजक श्रीकती नमिता बोरा , नोगाऊ बीजेपी जिला अध्यक्ष अभिजीत नाथ, नौगांव तथा होजाय के बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री मृदुल बोरा तथा श्री राधा गोश उनकी जिला एवं मंडल टोली के संघ जुड़े थे।