श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ की आयोजित हुई पांचवी वार्षिक बैठक माछी समाज को गुजरात सरकार और केन्द्र सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिएः विशाल टंडेल राज्यसभा में भी माछी समाज को प्रतिनिधित्व देने का उठाया गया मुद्दा
श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ* की पांचवीं वार्षिक आम बैठक रविवार 09-07-2023 को एन एम कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, नवसारी में प्रोफेसर श्री जे के टंडेल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एजेंडे के मुताबिक कार्यवाही शुरू की गई. बहुत बड़ी संख्या में सदस्य और सागरपुत्रो की उपस्थिति शानदार थी। बैठक की शुरुआत श्री वेलेनकर की सुंदर प्रार्थना से हुई। स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष श्री विशालभाई टंडेल (दमण) ने दिया। महामंत्री श्री ठाकोरभाई पटेल ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़ी तथा गत बैठक में हुई लेखापाल, लेखा परीक्षक एवं संगठन एवं सलाहकार समिति की नियुक्ति पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। श्री हरिशभाई टंडेल जी ने संगठन और सलाहकार समिति के बारे में मार्गदर्शन मांगा, जिसे संघ के अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से बताया। बैठक में उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. पत्रकार बंधुओं को पुष्पहार एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ की कार्यप्रणाली एवं आवश्यकता के बारे में संघ के उपाध्यक्ष श्री नारणभाई के. टंडेल और श्री भरतभाई एन टंडेल ने बताया कि समाज को नए व्यवसाय की तलाश करनी होगी और उच्च शिक्षा की ओर देखना होगा। सलाहकार समिति के संयोजक श्री चंपकलाल आर टंडेल ने प्रदूषण एवं सुरक्षा दीवार के बारे में जानकारी दी। संघ के ओजस्वी युवा एवं ओजस्वी वक्ता विशालभाई सी. टंडेल ने एक स्वच्छ और आधुनिक बंदरगाह की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। झींगा फार्म खरखानिज की जमीन को सागर पुत्रों के नाम पर करने का मामला, डीजल सब्सिडी और ड्रेजिंग के लिए गुजरात सरकार के साथ लगातार बैठकें, नावों के नए पंजीकरण का मामला, गुजरात सरकार और भारत सरकार में सागरपुत्रों के प्रतिनिधित्व का मामला एवं सागरपुत्र विकास निगम के गठन एवं युवा साथियों की भागीदारी की सराहना की। एवं महिलाओं की छोटी लेकिन आवश्यक उपस्थिति पर जोर देते हुए दाती गांव की सुरक्षा दीवार के संबंध में सरपंचश्री को बधाई दी। संघ की जिम्मेदारी और समानता सागरपुत्र की जरूरतों को ध्यानमे रखकर उसका निदान करने पर बात की। आज की बैठक के अध्यक्ष प्रोफेसर जे के टंडेल जी ने सागरपुत्र के इतिहास को अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव श्री टी पी टंडेल जी ने किया। इस बैठक की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से लेते हुए बैठक को सफल बनाने में संघ के उपाध्यक्ष श्री आई एम टंडेल, श्री विजय टंडेल और महासचिव श्री टी पी टंडेल मुख्य नायक रहे। श्री भरतभाई एन टंडेल द्वारा शानदार भोजन परोसा गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री आई एम टंडेल संघ के उपाध्यक्ष श्री ने किया. भारत की आन बान और शान राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन सोहादपूर्ण माहौल में हुआ। *"भारत माता की जय"* *वंदे मातरम्*