प्रशासकश्री प्रफुल पटेल जी के 68वे जन्मदिन को संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण दिव के नागरिकों ने 68 सेवाकीय कार्यों के साथ मनाया.
प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के 68वे जन्मदिन को संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण दिव के नागरिकों ने 68 सेवाकीय कार्यों के साथ मनाया. स्टेप अप फाउंडेशन प्रेसिडेंट श्री विशाल टंडेलऔर उनकी टीम ने मोटी दमण स्तिथ सरकारी अस्पताल में फल वितरण किया . साथ ही थाणा पारडी सरकारी स्कूल में तिथिभोजन का भी आयोजन किया था .