गुजरात भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रभारी श्री विशाल टंडेल ने गणेश के दरबारों में पहुंचकर पूजा अर्चना की
गुजरात भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रभारी श्री विशाल टंडेल ने दमण शहर में स्थापित जेटी का राजा और दमण का राजा भगवान गणेश के दरबारों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। भाजपा नेता श्री विशाल टंडेल ने भगवान गणेश से देश के लिए सुख- शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर रुदेश टंडेल, बंकिम टंडल, कपिल टंडेल, कल्पेश सीताराम सहित के अग्रणी उपस्थित रहे।