दमण के कड़ैया माछी समाज द्वारा आयोजित शिव कथा
दमण के कड़ैया माछी समाज द्वारा आयोजित शिव कथा में आज भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
माछी समाज के कुलगुरु महंत श्री गोपाल दास महाराज जी तस्थ शिव कथाकार श्री भरतभाई व्यास जी को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा समाज में धर्म एवम संस्कृति पर अपनी बात रखी और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत मैं अपना पंजीकरण कराने हेतु अपील की ।
इस कार्यक्रम में मेरे साथ श्री रुद्रेश टंडेल अध्यक्ष श्री साईं बाबा ट्रस्ट दमण, कडैया गांव के सरपंच श्री शंकर भाई पटेल , कडैया माछी समाज के अध्यक्ष श्री नारायण भाई टंडन एवं भारी मात्रा में माता बहने बुज़ुर्गगण, युवान साथियों और बच्चों ने भाग लिया।