प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान सुशासन केंद्र एवं राज्य कार्यक्रम कि कल शाम गुजरात प्रदेश की मीटिंग वलसाड जिल्ले के नामधा गांव में आयोजित हुई थी।
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान सुशासन केंद्र एवं राज्य कार्यक्रम कि कल शाम गुजरात प्रदेश की मीटिंग वलसाड जिल्ले के नामधा गांव में आयोजित हुई थी।
इस कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश के अभियान के प्रमुख श्री जिग्नेश भाई प्रजापति , श्री विशाल टंडेल अभियान के दमण दिव प्रदेश अध्यक्ष, वापी सहर भाजपा अध्यक्ष श्री मितेश भाई, श्री नीरव भाई दवे, श्री तेजल भाई श्री करण भाई, अभियान के वापी शहर के अध्यक्ष श्री जीतू भाई भंडारी, दमण से अभियान के प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री हिरेनभाई जोशी, अभियान के संपर्क प्रमुख श्री खुशमन डिम्मर , अभियान की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजा कदूर, वापी नगर पालिका के उपाध्यक्ष विट्ठल भाई पटेल और काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।
श्री विशाल टंडेल ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं का ब्यूरो देते हुए लोगों से अपील की कैसे इन योजनाओं का लाभ खुद भी ले और लोगो तक उसकी जानकारी पहुंचाएं। प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू सभी जन कल्याणकारी योजना हमारे देश को एक नए आयाम की ओर ले जाएगी, गरीब शोषित वंचित गांव जमीन और किसान की सिर्फ बाटे ही नहीं अपितु उनके कल्याण हेतु हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोचा है, हमारे भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने मनन किया और विभिन योजना भारत सरकार द्वारा आम लोगो के कल्याण हेतु लागू की गई है । उन्होंने सभी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता को मिलकर जन जन तक इन योजना का लाभ पोहचाने का कार्य करने का आह्वान किया।