विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज वापी में अंबा माता मंदिर के प्रांगण में विराट हिंदू सभा का आयोजन किया गया ।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज वापी में अंबा माता मंदिर के प्रांगण में विराट हिंदू सभा का आयोजन किया गया ।। इस आयोजन का हेतु अयोध्या में श्री रामलला जी के मंदिर के निर्माण को लेकर था । चारों ओर वापी की सड़को पर जय श्रीराम , जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे, रामभक्त राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे का नारा लगा रहे थे । आज हमें मुख्य वक्ता के तौर पर दीदी ऋतंभरा जी की शिष्या साध्वी दीदी समाहिता जी को सुनने का अवसर भी मिला उनकी वाणी में दैव्य शक्ति का परचम भी हमने देखा। जय श्री राम ।