दमण की हमारी बेटी कुमारी महिमा प्रजापति श्री किरण प्रजापति जी की बेटी ने अपने माता पिता के साथ साथ दमण दिव का नाम रोशन किया है।
दमण की हमारी बेटी कुमारी महिमा प्रजापति श्री किरण प्रजापति जी की बेटी ने अपने माता पिता के साथ साथ दमण दिव का नाम रोशन किया है।
कुमारी महिमा प्रजापति ने आर्चरी क्रीड़ा में 3 स्टेट लेवल चैंपियनशिप में भाग लिया जिनमे 4 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 1 ब्रोंज मैडल जीता। फ्रांस औऱ बैंकॉक में आयोजित अंतरास्ट्रीय खेल में भी भाग लिया। आज वो आर्चरी मैं अंतरास्ट्रीय स्थल पर 20वे पायदान पर है और हमारे देश में 16वे स्थान की खेलाड़ी है। यह हम सब दमण दिव वासियो के लिए गर्व की बात है।
आनेवाले दिनो में हमारी दमण की बेटी कुमारी महिमा हमारे देश के लिए अंतराष्ट्रीय खेलो में गोल्ड मैडल जीते ओर हम सबको गौरांकित करे ऐसी सुभकामनाए हम देते है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का "बेटी बचाव, बेटी पढ़ाव" "खेलो इंडिया" कार्यक्रम का यह नतीजा है के नए उभरते चैंपियंस हम देश को दे रहे है। खेलेगा इंडिया तभी तो जीतेगा इंडिया।
दीवाली की छुट्टियो में कुमारी महिमा प्रजापति दमण आयी हुवी थी तब उनके पिता श्री किरण प्रजापति जी के साथ उन्होंने हमसे हमारे कार्यालय पर औपचारिक मुलाकात की और दमण दिव मैं आर्चरी और अन्य स्पोर्ट्स को सरकार की ओर से बढ़ावा दिए जाने की अपेक्षा की।