मोटी दमण मित्र मंडल के कार्यक्रुम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विशाल टंडेल ने किया धवजारोहण
आज हमारे भारत देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के महा पावन पर्व पर मोती दमण मित्र मंडल के श्री मृगेषभाई उपाध्याय जी तथा श्रीमती एडवोकेट भक्ति बेन उपाध्याय जी तथा अन्य मित्रों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मेरे हाथों ध्वजारोहण करवाया गया। भारतीय जनता पार्टी दमन दीव के प्रदेश महामंत्री श्री वासु भाई पटेल, श्रीमती सरोजा कदूर , श्री तुषार भाई दलाल, श्री हिरेन जोशी, श्री खुशमन डिम्मर, श्री प्रमोद राणा , NCC के छात्र एवम विस्तार के गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे।
भारत माता की जय।