दीपावली एवम नए साल के इस पावन पर्व पर हमारे NGO स्टेप अप फाउंडेशन दमण द्वारा वापी रेलवे स्टेशन को रौशनी मई किया गया
दीपावली एवम नए साल के इस पावन पर्व पर हमारे NGO स्टेप अप फाउंडेशन दमण द्वारा वापी रेलवे स्टेशन को रौशनी मई किया गया । यह अवसर हमें पश्चिम रेलवे के वापी स्टेशन के डिप्टी सुप्रिइंटेंडेंट श्री प्रदीप अहीर जी द्वारा दिया गया जिनके हम आभारी है । सभी रेलवे में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी हम दीपावली एवम नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है। आइये इस दीपावली हम दूसरों के जीवन में भी उजाला कर दे।