दलवाड़ा की सरकारी प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को स्टेप अप फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहित किया गया तथा ।
दलवाड़ा की सरकारी प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को स्टेप अप फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहित किया गया तथा ।
इस स्कूल में पढ़ने वाले करीबन 480 बच्चों को तिथि भजन भी करवाया गया। सभी 480 बच्चो को प्रोत्साहन पुरस्कार (कंपास बॉक्स) भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में तथा तिथि भोजन में श्री विशाल टंडेल अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्री खुशमन भाई डिमर सदस्य स्टेप अप फाउंडेशन तथा जोनल गवर्नर लायंस क्लब, श्री सुरेशभाई ओल्ड सक्रिय सदहस्य स्टेप अप फाउंडेशन, श्री सोमाभाई पटेल सदस्य मारवाड़ पंचायत , डॉ विजय भाई पटेल , श्रीमती हंसोमती बेन पटेल सरपंच मारवाड़ ग्रुप ग्राम पंचायत, श्री अरविंदभाई पटेल ADI शिक्षा विभाग, श्रीमती भाविनीबेन देसाई प्राध्यापक तथा शिक्षक गण , वालीओ, पत्रकार मित्रों तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित रहे।