विशाल टंडेल ने कुंभ मेला में त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी
दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक सांस्कृतिक मानव समागम कुम्भ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रयागराज में कुम्भ मैं तत्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर गंगामैया यमुनामैया, सरस्वतीमैया की आराधना कर दमण दिव एवम सभी भाई बंधुओ के लिए प्राथना की ।
श्री गुणप्रकाश चैतन्यजी महाराज जी द्वारा भागवत कथा तथा 100 कुंडिया श्री गायत्री महायज्ञ का श्री अनिल अग्रवाल जी ,श्रीमती सुलोचना देवी अनिल अग्रवाल जी तथा श्री हरेश दमानिया के साथ दरशन किये, पूजा की तथा कथा श्रवण कि।
दमण के श्री संजय शर्मा महाराज जी द्वारा दमण का भी पंडाल स्थपित किया गया था, उनकी भी मुलाकात की और उनके द्वारा आयोजित सेवा तथा अन्य कार्य की सराहना की।
हर हर महादेव। जय श्री राम। राधे राधे।