श्री दुर्गा अश्टमी के पावन पर्व पर विबिन्न दुर्गा मंडलो में मा दुर्गा का आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुवा।-विशाल टंडेल
प्रतीची ग्रुप बंगाल समाज, बिहार मित्र मंडल, दमण बंगाली समाज द्वारा आयोजित दुर्गा मोहत्सव में माँ के दरबार मे लोक कल्याण की कामना की।
इस अवसर डीएमसी कॉउंसिल्लोर श्री खुसमन धिममर, दुनेठा सरपंच श्री भरत पटेल, श्री साईंबाबा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रुद्रेश तन्डेल, श्री सुरेश ओढ, श्री बंकिम केशव , श्री रामकुमार शाह अध्यक्ष बिहार मित्र मंडल, श्री शिवकुमार सिंह , श्री गोष अध्यक्ष प्रतीची ग्रुप दमण , श्री जयंत महापात्रा, श्री मंडल अध्यक्ष दमण बंगाली समाज तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के लोग मौजूद रहे।