विशाल टंडेल ने फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ अपने घर एवं गाड़ी में लगाया भाजपा ध्वज।
*#MeraParivarBhajapaParivar* के अंतर्गत आज मैंने अपने घर एवं अपनी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगाकर 'फिर एक बार- मोदी सरकार' का संकल्प लिया।
हमारे साथ दीपक जैन कोषाध्यक्ष दमण सहर मंडल, जयेश पटेल (दाभेल) सामाजिक कार्यकर्ता, रुद्र पंड्या, धृमिल जोशी, प्रीतम पटेल , स्नेहल तलेकर , रोहन बरैया और अन्य साथी उपस्थित रहे।