स्टेप अप फाउंडेशन ने जोबेल इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, दमण कंपनी के सहकार से महात्मा गांधी जी की जन्मजयंती के अवसर पर समुद्र नारायण मंदिर से स्मशान घाट के समुद्र पट्टी पर चलाए सफाई अभियान
स्टेप अप फाउंडेशन ने जोबेल इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, दमण कंपनी के सहकार से लदमण जिल्ला समाहर्ता श्री राकेश मिन्हास एवं दमण नगर पालिका CO श्री वैभव रिखरी द्वारा 150 वे महात्मा गांधी जी की जन्मजयंती के अवसर पर समुद्र नारायण मंदिर से स्मशान घाट के समुद्र पट्टी पर चलाए सफाई अभियान में भाग लिया।
दमण जिल्ला समाहर्ता के निर्देश से इतवार की छुटी का सदउपयोग करते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन हुवा था।
इस सफाई अभियान में दमण जिल्ला समाहर्ता श्री राकेश मिन्हास , डीएमसी CO श्री वैभव रिखारी, स्टेप अप फाउंडेशन अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल, कॉउंसिल्लोर श्री अनिल टंडेल, श्री खुसमन डिम्मर, साईबाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रुद्रेश टंडेल, श्री बंकिम केशु, डॉ विजय पटेल, श्री धर्मेश पवते जोबेल इंडस्ट्रीज के श्री विशाल हंसराज, श्री बृजेश ठक्कर, श्री हसमुख पटेल, श्री सत्यम उपाध्याय और उनकी कंपनी के 100 कर्मचारीओ ने भाग लिया।