"नागरिकता कानून संशोधन बिल (CAB)"
केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की लोकसभा और राज्यसभा मे बहुचर्चित "नागरिकता कानून संशोधन बिल (CAB)" को मंजूर कराने मे बहुत बड़ी सफलता हासिल की है॥ साथ ही देश की सर्वोच्च पंचायत में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर किस प्रकार से देश का विभाजन किया था इसका सारा कच्चा चिठठा भी उजागर किया गया॥ आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री अमितभाई शाह ने यह बिल संसद के दोनो सदनों मे रखा था। लोकसभा व राज्यसभा में यह बिल बहुमत से पारित हुवा है, हम सभी को इसके ऊपर गर्व है, आज दमण-दिव भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्तागण नानी दमण बस स्टेंड के पास एकत्रित होकर इस बिल के पास होने पर खुशी जताई, पटाके फोड़े और मिठाइयां बाँटी गई और लोगों को भी इस संशोधित कानून के विषय मे अवगत कराते हुए भाजपा के वक्ताओं ने यह बताया की केसे कांग्रेस और उनके सारे साथी दल हिन्दू विरोधी मानसिकता के शिकार है।