श्री दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर दमण देवयज्ञ समाज द्वारा श्री दत्तात्रेय भगवान की प्रतिमा तथा श्री रंग अवधूत महाराज जी की पादुका की पालखी यात्रा
आज श्री दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर दमण देवयज्ञ समाज द्वारा श्री दत्तात्रेय भगवान की प्रतिमा तथा श्री रंग अवधूत महाराज जी की पादुका की पालखी यात्रा हमारे पड़ोसी श्री मयूर जयानंद यगणेश्वरी के निवास्थान से दमण सहर के मार्ग पर निकाली गई।
इस पालकी यात्रा में आज पालकी को उठाने का पुण्य प्राप्त हुवा , पालकी यात्रा में दमण देवयज्ञ समाज के अध्यक्ष श्री आनंद दबाड़े, दमण भाजपा सहर अध्यक्ष श्री हिरेन जोशी, श्री कल्पेश धोन्दे, श्री दीपक जैन, श्री प्रीतम पटेल , श्री उमेश मालंकर तथा बड़ी संख्या में समाज की बहनों, भाइयो और बच्चो ने भाग लिया।