अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त सिलाई क्लास और मुफ्त सिलाई मशीन वितरण कोर्स का शुभारंभ स्टेप अप फाउंडेशन दमण के साथ मिलकर किया गया।
अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त सिलाई क्लास और मुफ्त सिलाई मशीन वितरण कोर्स का शुभारंभ स्टेप अप फाउंडेशन दमण के साथ मिलकर किया गया।
2020 के इस दौर में आज 20.02.2020 के दिन प्रथम बैच में 20 महिलाओं को टेलरिंग कोर्स के अंदर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इन 20 महिलाओं को कोर्स समाप्ति पर एक उत्तम गुणवत्ता वाला सीवीग मशीन भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा । स्टेप अप फाउंडेशन ने जरूरत मंद महिलाओं से अर्जी मंगवाई थी जिसमे 50 अर्जियां आयी थी और एल्केम लैबोरेट्रीज द्वारा स्वरीकृति के बाद प्रथम बेच में 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का है तथा परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्लास्टिक फ्री भारत के उदेश्य को साकार करते हुए इन महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त हो प्लास्टिक की जगह पर कपड़े की थैली बनाकर यह महिलाएं अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सके इस हेतु से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
दमण स्थित दामिनी वुमेन्स फाउंडेशन ही एक NGO है जो महिलाओं के लिये काम करता है और उनके पास टेलरिंग वर्कशॉप भी है इस लिये इन सभी महिलाओं को प्रशिक्षण दामिनी वुमेन्स फाउंडेशन के दिलीप नगर स्थित वर्लशोप पर दिया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड के General Manager (HR) श्री देवांशु राय जी, श्री विशाल टंडेल - अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्रीमती सिंपलबेन कटेला - अध्यक्ष दामिनी वूमेंस फाउंडेशन, ,श्री रुद्रेश अरिबाई - उपाध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्री डॉ. विजय पटेल - सचिव स्टेप अप फाउंडेशन, श्री धर्मेश पवते - संयुक्त सचिव स्टेप अप फाउंडेशन, श्री धवल देसाई - कोषाध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन,श्री मनोज कुमार - सीनियर मैनेजर अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड, श्री विवेक भाटिया - ऑफिसर अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड, श्री सतिशभाई मोडसिया, श्रीमती भक्तिबेन उपाध्याय, श्रीमती पूनम देसाई, श्री बंकिम केसोउ, श्री खुशमन ढीमर, श्री सुरेश औद, श्रीसोमाभाई पटेल, श्री धीरू धोड़ी ,श्री धीरू पटेल, श्री हिरेन जोशी, श्री बाबूसिंहजी, ब्रह्माणफलिया मित्र मंडल के सदस्य, दामिनी वूमेंस फाउंडेशन की मह