एबीवीपी के तीन दिवसीय अधिववेशन में दोनों संघ प्रदेशों के २० छात्र हुए शामिल, भाजपा नेताओं ने बढ़ाया उत्साह
विश्व के सबसे बड़े विधार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गुजरात प्रदेश का 51वां प्रदेश अधिवेशन आदिकाल में सूर्यपुर नाम से तापी नदी के किनारे पर आयें गुजरात के आर्थिक पाटनगर सुरत महानगर में ता. 2,3,4 जनवरी को आयोजित हुआ था त्रिदिवसय चलें यह प्रांत अधिवेशन में गुजरात भर से करीब 1000 विधार्थी वं विधार्थीनी प्रतिनिधियों सहभागी हुए ईस अधिवेशन में केन्द्रशासित प्रदेश दमण-दीव, दादरा नगर हवेली से भी 20 छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे ईस अधिवेशन में एक मिनी गुजरात दशॅन हुआ ईस अधिवेशन में एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। . ईस अधिवेशन के आखिर दिन अधिवेशन को देखने हेतु दमण के सामाजिक आगेवान ऐसे श्री मनोजभाई नायक, श्री विशालभाई टंडेल, श्री नवीन पटेल , श्री हर्षित देसाई , श्री मेहुल पटेल उपस्थित रह कर दमण-दिव कायॅकरता को उत्साह बढाया।