अन्तरस्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य आज स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने अपने साथियों संघ श्री साईबाबा मंदिर स्थित ग्राउंड में वृक्षारोपण किया। विभन जातियों के पौधों का रोपण किया।
अन्तरस्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य आज स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने अपने साथियों संघ श्री साईबाबा मंदिर स्थित ग्राउंड में वृक्षारोपण किया। विभन जातियों के पौधों का रोपण किया।
पेड़ लगाने, गंदगी और प्रदूषण न फैलाने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम प्रकृति के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। *प्रकृति संरक्षित तो मानवीय जीवन सुरक्षित* । ऐसे ही संदेशों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल टंडेल, उपाध्यक्ष श्री रुद्रेश टंडेल, श्री मिशाल प्रभाकर, श्री प्रीतम , श्री दीपक जैन, श्री देवेंद्र धोन्दे, कल्पेश धोन्दे, श्री सब्बा टंडेल, श्री मयूर, श्री पार्थ, श्री दीप परीख, श्री प्रकाश शाह एवं अन्य साथियों उपस्थित रहे।