NGO स्टेपअप फाउंडेशन ने कोवीड अस्पताल मरवड के कोवीड एम्बुलेंस चालकों को किया धन्यवाद
वैश्विक महामारी कोविद-19 से दुनिया के अनेकों देश लड़ रहे है। हमारा भारत देश और साथ हमारा प्रदेश भी इस बीमारी से जूझ रहा है। दमण जिल्ला में पिछले कुछ दिनों से काफी पॉजिटिव केस दर्ज हुवे है। कोरोना को मात देने में लिए प्रदेश प्रशांशन, जिल्ला प्रशांशन, स्वास्थ्य विभाग तथा कोविद हॉस्पिटल में कार्यरित डॉक्टर्स, निरसेस , हेल्थ स्टाफ और अमूबुलैंस चालक की महत्वपूर्ण भूमिका है।
आज हमारे NGO स्टेप अप फाउंडेशन ने दमण स्तिथ कोविद होस्पिटल मारवाड़ के सभी 9 कोविद एम्बुलेंस के चालको को अस्पताल जाकर मुलाकात कर उन्हें अपनी सेवा के लिए अभिनंदन दिया , अभिवादन किया और धन्यवाद करते हुवे प्रोत्साहन हेतु सभी को ₹2000/- के चेक और राशन की किट सुपर्द किई।
आज इस कार्यक्रम में विशाल टंडेल अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्री रुद्रेश टंडेल उपाध्यक्ष, श्री डॉ विजय पटेल महामंत्री, श्री सुरेश ओढ़ कोषाध्यक्ष, श्री खुसमन धिममर एग्जेक्युटिव सदस्य, श्री प्रीतम पटेल, श्री दीपक जैन ,श्री देवेंद्र धोन्दे, श्री पिनल हलपति मौजूद रहे।