स्टेपअप फाउंडेशन अध्यक्ष विशाल टंडेल ने आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया पीएम मोदी जी का जन्मदिन
हम सबके प्रेरणास्त्रोत, माँ भारती के सपूत , विश्व के नेता हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परमादरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस पर आज हमारे NGO स्टेप आप फाउंडेशन दमण ने सेवा सप्ताह में एक कड़ी ओर जोड़ते हुवे श्री मोदी जी के महत्वपूर्ण मिशन पोषण माह के तहकत दमण सेहर में बरुडिया शेरी की आंगनवाड़ी में कॉर्डिनेटर श्री रितेश टंडेल एवम आंगनवाड़ी वर्कर संघ मीटिंग कर 10 कुपोषित बच्चो की जिम्मेदारी ली है। आज आंगनवाड़ी में बच्चो के साथ मिक्कार हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन बच्चो द्वारा केक काटकर मनाया तथा उनसभी बच्चो को उपहार भी दिए।
श्री विशाल टंडेल ने कहा के उनके NGO को यह जिम्मेदारी के लिए दादरा नगर हवेली दमण दीव प्रशाशक श्री प्रफुलभाई पटेल का धन्यवाद किया और यह विश्वास दिलाया के सभी बच्चो को उनको NGO डॉ सौरभ मोदासिया जो एक प्रशिद्ध पीडियाट्रिक है उनसे जांच करवा कर उन्हें पोस्टिक आहार दिया जाएगा और स्वस्थ किया जायेगा। प्रदेश औऱ सहेर भाजपा के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया।
आज की इस कार्यक्रम में श्री विशाल टंडेल भाजपा नेता और अध्यक्ष स्टेप अप फाउंडेशन, श्रीं रितेश टंडेल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दमण प्रशाशन , श्री नवीन पटेल उपाध्यक्ष प्रदेश भजपा DDD, श्री जिग्नेश पटेल प्रदेश सचिव , श्री हिरेन जोशी ,भाजपा सहर मॉडल अध्यक्ष , श्री रुद्रेश टंडेल अध्यक्ष श्री साईबाबा ट्रस्ट दमण भाजपा सहेर मंडल दमण के श्री बाबूसिंह राजपुरोहित जी महामंत्री , श्री दीपक जैन उपाध्यक्ष, मंत्री श्री सुजीत, श्री जयंत महापात्रा, श्रीमती रीमा गज्जर, श्री नीरज पांडेय संयोजक IT सेल, श्री टी सी जोशी , श्री प्रीतम पटेल, श्री देवेंद्र धोन्दे, आंगनवाड़ी बहने तथा बच्चो की माताए मौजूद रहे।