आदरणीय बापू "महात्मा गांधी" जी की जयंती पर शत् शत् नमन वंदन कर दिहाडी मजदूरों को राशन किट, कम्बकल, तथा बच्चो को चॉकलेट और बिस्कुट का वितरण
भारतीय जनता पार्टी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आज विश्व मे सत्य, शांति, अहिंसा, सौहार्द और समानता का मार्ग प्रसस्त करने वाले महान व्यक्तित्व जिन्हें हम सब राष्ट्रपिता के नाम से जानते है ऐसे आदरणीय बापू "महात्मा गांधी" जी की जयंती पर शत् शत् नमन वंदन कर दिहाडी मजदूरों को राशन किट, कम्बकल, तथा बच्चो को चॉकलेट और बिस्कुट का वितरण किया।
आज हमारे संघ भाजपा वरकुण्ड के मंडल अध्यक्ष श्री डॉ विजय पटेल, श्री रुद्रेश टंडेल, श्री बलवंतभाई और श्री अमरभाई उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम वरकुण्ड पंचायत क्षेत्र में दमण वापी रोड पर अस्थायी दिहाड़ीओ के बीच किया गया।