जेसन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्टेपअप फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूल को उपलब्ध कराये शैक्षणिक संसाधन
दमण स्तिथ जेसन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने CSR गतिविधियों के तहत ६ फोटो फ्रेम्स, २ स्मार्ट बोर्ड्स, २ कंप्यूटर, २ मॉउंटिंग स्टैंड और २४ स्कूल बेंचेस स्टेप उप फाउंडेशन के ज़रिये कचीगाम स्तिथ गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को मुहैया करवाया . जिल्ला पंचायत सदस्य श्री दिनेशभाई धोड़ी और कचीगाम ग्राम पंचायत सरपंच श्री भारत पटेल द्वारा सरकारी स्कूल में सुविधा उपलब्ध करने की मांग को स्वीकारते हुए जेसन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक श्री धीरेनभाई गोसलिया जी और जेसन्स इंडस्ट्रीज के जनरल मैनेजर श्री चंद्रकांत पाटिल जी ने ०८/०३/२०२२ के रोज़ यह सारे उपकरण कचीगाम देसाई फलिया में स्तिथ गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को मुहैया करवाया। नई तकनीक के उपकरण प्रदान करके सरकारी स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान होगा ।
आज के इस कार्यक्रम में जेसन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड से श्री चंद्रकांत पाटिल - वाईस प्रेजिडेंट, श्री अभिषेक सिंह - एग्जीक्यूटिव H.R - Admin, श्री राजेश मिश्रा - सीनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, स्टेप उप फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल, श्री खुशमन ढीमर- एग्जीक्यूटिव मेम्बर, श्री ऋषिक चौहान, स्कूल प्रभंदन से श्री अश्विनभाई पटेल -I/c H.M, श्री रतिलाल पटेल - Primary H.M, स्कूल टीचर्स और विद्यार्थी उपस्तिथ रहे.