3डी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022
3डी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन, इनाम वितरण समारोह आयोजित हुआ।
ज्ञात हो की दादरानगर हवेली और दमण दीव टेनिस एसोसिएशन द्वारा दमण के फोर्ट एरिया मे स्थित टेनिस कोर्ट मे “3डी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022” का आयोजन हुआ। 21 टीमों के बीच चली इस प्रतियोगिता मे आज डॉ. हंसराज और उनकी साथी खिलाड़ी ऐन्जल पटेल और निशांत टंडेल एवं उसके साथी चिराग पटेल के बीच टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेला गया। करीब ढाई घंटे तक चले इस कड़े मुकाबले मे दोनों ही टीमों ने एडी चोटी का जोर लगाते हुवे एक दर्शिनीय खेल का प्रदर्शन किया। अंत मे डॉ. हंसराज और उनकी साथी ऐन्जल का भव्य विजय हुआ। ज्ञात हो की डॉ. हंसराज अपनी 73 साल की उम्र मे भी टेनिस शानदार तरीके से खेलते है और औरों के लिए हमेशा से प्रेरणा श्रोत रहे है। वहीं, उनकी साथी खिलाड़ी ऐन्जल जो केवल १३ साल की है, उन्होंने ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजताओ और खिलाडीओ को इनाम वितरित करते हुवे एसोसिएशन के प्रमुख विशाल टंडेल ने अपने वक्तव्य मे बताया की १३ साल की ऐन्जल प्रदेश की एक उभरती हुई प्रतिभा है और एसोसिएशन ऐसी ही प्रतिभाओ को प्लेटफॉर्म देने का उदेश्य रखता है। अनेवाले दिनोंमे एक लीग टूर्नामेंट के आयोजन की भी योजना है। प्रमुख विशाल टंडेल ने सभी खिलाडीओ को अपने एक अलग वक्तव्य शैली से प्रोत्साहित किया। एसोसिएशन के सचिव जयेश जोषी ने अपने आभार वक्तव्य मे एसोसिएशन की तरफ से प्रसाशन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने टेनिस खेलने के लिए इतनी बेहतरीन सुविधा बना के दी है और कलेक्टर श्रीमती तपस्या राघव जी का भी शुक्रिया अदा किया जिनके हाथों इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ था। उन्होंने ने सारे खिलाडीओ, सपोर्ट स्टाफ एवं उन सभी दाताओ का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से इस टूर्नामेंट का सफल अजोयान हो पाया।
इनाम वितरण समारोह के दौरान एसोसिएशन के उप प्रमुख विष्णु गोना, धर्मेश मलबारी, केतन रमण टंडेल, एसोसिएशन के सदस्य चंद्रकांत काटेला, प्रमोद टंडेल, भगवान बाना, प्रभु टंडेल, रुद्रेश टड़ेल, सतीश भण्डारी, कानजीभाई वगैरह उपस्थित रहे।