संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को दमण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तट सफाई दिवस. स्टेप अप फाउंडेशन ने भी दिया सहयोग.
सम्मानीय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव आज़ादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तट सफाई दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर अभियान चलाया गया. इसी के अनुरूप संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण – दिव के प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतुत्व में 17 सितंबर को दमण में अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तट सफाई दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान जी भी उपस्थित रहे. दमण प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया के दमण का तटीय शेत्र 15 किलोमीटर में फेला हुआ है जिस में सभी लोगों को अलग अलग टीमों में बाँट कर यह सफाई अभियान चलाया जायेगा. लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया. दमण म्युनिसिपल काउंसिल, जिल्ला पंचायत, दमण कोस्ट गार्ड, जन्प्रथिनिधि तथा सभी समाज सेवा संस्थानों ने अपना सहयोग देते हुए सफाई अभियान को सफल बनाया. इसी क्रम में स्टेप अप फाउंडेशन NGO ने भी सहयोग देते हुए सफाई अभियान में शामिल हुआ. साथ ही प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फ्री टेलरिंग कोर्स कर रही महिलाओं ने भी स्टेप अप फाउंडेशन के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया. स्टेप उप फाउंडेशन अध्यक्ष श्री विशाल टंडेल जी ने सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी और खास रूप से उन् सफाई कर्मचारियों को अभिनन्दन किया जो हर रोज़ इसी तरह सफाई करके हमरे शेहरी ग्रामीण समुद्री तट को साफ रखते हैं.