स्टेप अप फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण संपन्न मोदी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध – जिला कलेक्टर
स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने CSR प्रोजेक्ट के तहत अलकेम लैबोंरेट्रीज लिमिटेड दमण के संघ परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत महिला शशक्तिकरण के लिए ०४/०७/२०२२ के दिन 20 जरूरतमंद महिलाओं के लिए निशुल्क में टैलरिंग कोर्स सुरु किया था। यह कोर्स दमण दामिनी वोमेन्स फाउंडेशन के वर्कशॉप पर पूर्ण किया गया। इस कोर्स की समाप्ति पर सभी ट्रेंड महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन सर्टिफिकेट के साथ दिया गया। कार्यक्रम अलकेम लैबोंरेट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री के ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हूवा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सौरभ मिश्रा जी समाहर्ता दमण उपस्थित हुए थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण को।लेकर काफी मार्गदर्शन दिया। *महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार* । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के अनेक योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर होने की बात कही। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए महिला उत्थान पर भी बात की। श्री विशाल टंडेल - चेयरमैन स्टेप अप फाउंडेशन दमण ने अपने उद्बोधन में अपने एनजीओ द्वारा जारी सभी योजनाओं का ब्यौरा दिया। अलकेम के श्री तपस महापात्र - वी.पी ऑपरेशन और श्री देवांशु राय - एचआर हेड को ऐसे उत्कर्ष कार्य करने के लिए एल्केम लैबोंरेट्रीज लिमिटेड का अभिवादन किया। श्री तपस महापात्र एवं श्री देवांशु राय ने अलकेम की उपलब्धियों के बारे में कहा। आखिर में डॉ विजय पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच का संचालन श्रीमति सीमा भार्गवा जी ने किया था। सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट, सिलाई मशीन और स्मृति चिन्ह सन्मानिया समाहर्ता श्री सौरभ मिश्रा जी के हाथों दिया गया। कार्यक्रम में दमण के समाहर्ता श्री सौरभ मिश्रा जी, स्टेप अप फाउंडेशन के चेयरमैन श्री विशाल टंडेल जी, अध्यक्ष श्री विजय पटेल जी, श्री तपस महापात्र - वी.पी ऑपरेशन अलकेम लैबोंरेट्रीज लिमिटेड, श्री देवांशु राय - एचआर हेड, श्री खुशमन ढीमर जी , श्री अनिल टंडेल जी , श्री धर्मेश पावते जी, श्री धीरू धोड़ी, श्री सुमित सुर्वे जी, श्रीमती रुकमणी बेन जी, श्रीमती रेखा त्रिपाठी जी , श्रीमती अमिता देसाई जी , अलकेम के श्री मनोज कुमार जी, श्रीमती वैशाली देसाई जी, स्टेप अप फाउंडेशन के सहयोगी, दामिनी वोमेन्स फाउंडेशन की महिला सदस्य उपस्थित रहे।