अंडर-17 में दमण के बॉक्सर पारस मान ने कांस्य पदक जीता
दमन दिव बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा कल शाम 6:00 बजे दमण महाविद्यालय स्थित बॉक्सिंग रिंग पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हाल ही में जो नेशनल स्कूल चैंपियनशिप आसाम की गुवाहाटी में खेला गया वहां पर अंडर-17 में दमण के बॉक्सर पारस मान ने कांस्य पदक जीता और दमन दीव का नाम राष्ट्रीय स्थल पर बढ़ाया, उनको सम्मानित करने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, साथ ही अभी आगे होने वाले खेलो इंडिया के लिए भी दमण दिव बॉक्सिंग एसोसिएशन के तीन बॉक्सर क्वालीफाई हुए , जिनमें हमारी नन्ही सी बिटिया विभा मिश्रा का भी चयन हुआ जो हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
श्री विशाल टंडन ने अपने उद्बोधन में बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें गोल्ड मेडल की ओर अपना लक्ष्य रखने का आह्वान किया, उन्होंने यह भी कहा की बॉक्सिंग एक रोमांचक खेल है और अभी अभी विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली विजेता श्रीमती मैरीकॉम से उन्हें प्रेरणा लेना चाहिए और कहां के "हार तब होती है जब मान लिया जाता है, और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है"।
कल के इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर दमण नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश भाई पटेल दमण दीव बॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विशाल टंडन, दमण नगर पालिका के कौंसिलर श्री एसपी दमानिया , दमण दिव बॉक्सिंग एसोसिएशन के फाउंडर श्री अमरजीत सिंह , दमण स्पोर्ट्स विभाग से श्री कान्ति पटेल , नेशनल कोच SAI श्री जसवंत सिंह, दमण बॉक्सिंग कोच श्री विजय सिंह , पत्रकार श्री उपेन पटेल, श्री डॉ विजय पटेल तथा सभी बॉक्सर्स बच्चों ने यह कार्यक्रम में भाग लिया।