प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत *आयुष्यमान भारत* कैंप वार्ड नंबर 4 - ब्राह्मण फरिया में लगाया.
वार्ड नंबर 4 में ब्राह्मण फरिया में श्री हीरेन भाई जोशी शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में और श्री विशाल टंडेल जी प्रदेश प्रवक्ता एवं दमण भाजपा सहेर मंडल प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत *आयुष्यमान भारत* कैंप लगाया.
वार्ड नंबर 4 तथा आसपास के दूसरे वार्डों के रहिशो को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया। काफी लोगो ने आज इस केम्प का लाभ लिया।
आज के इस कैंप में शहर मंडल के प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री विशाल टंडेल जी, श्री हिरेन भाई जोशी जी अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, श्री देवेंद्र धोंडे उपाध्यक्ष , श्री शिव कुमार उपाध्यक्ष तथा श्री बाबू सिंह महामंत्री , सदस्य श्री राजीव भट्ट , देवज्ञ समाज युवक मंडल के प्रमुख श्री विकास गजरे और उनके मंडल के सदस्य नरेश धोन्दे, किशोर गजरे मौजूद रहे।