असम राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल जी पहुंचे असम दौरे पर
असम राज्य भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रभारी श्री विशाल टंडेल जी पहुंचे असम दौरे पर। आसाम प्रदेश बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रभारी के तौर पर ३ दिवसीय आसाम के दौरे में प्रथम दिन बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी के साथ आसाम BJP मुख्यालय "श्री अटल बिहारी वाजपेई भवन" में बैठक कर महाजनसंपर्क अभियान पर चर्चा की।