श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ की छठी वार्षिक बैठक
श्री पश्चिम भारत माछी समाज महासंघ की छठी वार्षिक बैठक - श्री माछी समाज हॉल, राधे श्याम मंदिर, नरगोल में आयोजित बैठक के समक्ष महासंघ के अध्यक्ष विशालभाई टंडेल ने मछुआरों को सरकार से मिलने वाले लाभ, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, डीजल पर सब्सिडी, विभिन्न मुद्दों को रखा। मछुआरों को लाइसेंस, जलीय कृषि योजना का लाभ आदि कई योजनाओं पर गहन चर्चा की.